Saturday, March 1, 2008

28 हजार लोगों का होगा माइक्रो बीमा

28 हजार लोगों का होगा माइक्रो बीमा

देहरादून, जागरण संवाददाता : उत्तराखंड में प्रशासन के सहयोग से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) मार्च तक गरीब परिवारों के 28500 लोगों का माइक्रो बीमा करेगा। इसके लक्ष्य को पाने के लिए शासन के सूक्ष्म वित्त विभाग और एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को एलआईसी के हरिद्वार रोड स्थित मंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एलआईसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक केके झा ने बताया कि भारत सरकार की पहल पर एलआईसी की ओर से गरीब परिवारों (गरीबी रेखा से थोड़े ऊपर वाले) को आर्थिक सुरक्षा कवच देने के लिए विशेष माइक्रो बीमा योजना जीवन मधुर बनाई गई है। 18 से 60 वर्ष उम्र वाले के लिए करीब 100 रुपये मासिक किस्त वाली यह ऐसी योजना है, जिसमें उम्र बढ़ने पर किस्त की रकम में बढ़ोतरी नहीं होती। पांच व 15 वर्ष अवधि वाली इस योजना में अधिकतम बीमा धन 30 हजार रुपये हैं, जो बोनस सहित वापस होगा। बैठक में उत्तराखंड के सूक्ष्म वित्त विभाग के प्रबंधक सुभाषचंद्र लकचोरिया और एलआईसी के प्रबंधक (विपणन) ए.के. झा ने एनजीओ प्रतिनिधियों को इस बीमा योजना के लाभ को गरीबों तक पहुंचाने से संबंधित जानकारी दी। बैठक का संचालन एलआईसी के उप प्रबंधक टी.एस. रावत ने किया और अंत में मैत्री की सचिव गीता डोबरियाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में उर्वशी, अजय शक्ति, बागवान, गढ़वाल ग्रामोदय, कुंवरी मानव संस्थान, हाकसी, गढ़ जागृति संस्थान आदि स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments: