करीब 93 हजार भर्तियां करेगी रिलायंस लाइफ
दिल्ली, भाषा: दुनिया के अधिकतर देशों में निजी कंपनियां रोजाना हजारों कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही हैं। इसके उलट भारत में निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियां मंदी के इस मुश्किल हालात में भी धड़ाधड़ भर्तियां किए जा रही हैं। बीमा क्षेत्र में मौजूद मौके भुनाने के लिए देश के दूसरे नंबर के रईस अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस अगले चार महीनों में 2.5 हजार मैनेजर और 90 हजार सलाहकार नियुक्त करेगी। इससे पहले निजी क्षेत्र की प्रमुख बीमा कंपनी मेटलाइफ 32 हजार और मैक्स न्यूयार्क 44 हजार लोगों की भर्ती का ऐलान कर चुकी हैं। इनमें सलाहकार और मैनेजर दोनों शामिल हैं। अब तक रिलायंस समेत देश की सभी निजी बीमा कंपनियां करीब एक लाख 70 हजार लोगों को रोजगार देने की घोषणा कर चुकी हैं। रिलायंस लाइफ के सीईओ पी. नंदगोपाल ने बताया कि कंपनी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई नियुक्ति के बाद कंपनी के सलाहकारों की संख्या तीन लाख को पार कर जाएगी,हालांकि मैनेजमेंट से जुड़े कर्मचारियों की कुल संख्या 28 हजार होगी। चालू वित्त वर्ष 2008-09 के पहले आठ महीनों में कंपनी 40 हजार सलाहकार और 8 हजार मैनेजमेंट कर्मी भर्ती कर चुकी है। कंपनी सलाहकारों को पे-रोल पर नहीं नियुक्त करती है, बल्कि वे कमीशन पर काम करते हैं।